डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने कंबल की जांच की
फोटो : कंबल की जांच करते एसडीओ 15 सीएच 7 में चतरा. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले कंबल के नमूने की जांच की गयी. जांच चतरा एसडीओ सतीश चंद्रा, सिमरिया एसडीओ सुधीर बाड़ा व डीसीएलआर सुरजीत सिंह ने की़ एसडीओ ने बताया कि कंबल की जांच के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को […]
फोटो : कंबल की जांच करते एसडीओ 15 सीएच 7 में चतरा. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले कंबल के नमूने की जांच की गयी. जांच चतरा एसडीओ सतीश चंद्रा, सिमरिया एसडीओ सुधीर बाड़ा व डीसीएलआर सुरजीत सिंह ने की़ एसडीओ ने बताया कि कंबल की जांच के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी गयी़ उपायुक्त के निर्देश पर कंबल के नमूने की जांच की गयी थी़ तीन माह पूर्व कंबल आपूर्ति को लेकर टेंडर निकाला गया था़ संवेदक को नमूना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था़