छात्रा का शव कुएं से बरामद
फोटो : उर्वशी का फाईल फोटो 15 सीएच 2 मंे़ चतरा. मायापुर निवासी लक्ष्मण साव की पुत्री उर्वशी उर्फ सोनी कुमारी(15) का शव बुधवार को उंटा मोड़ स्थित एक कुएं से बरामद हुआ़ वह सोमवार सुबह से लापता थी़ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया़ श्री साव पूरे परिवार […]
फोटो : उर्वशी का फाईल फोटो 15 सीएच 2 मंे़ चतरा. मायापुर निवासी लक्ष्मण साव की पुत्री उर्वशी उर्फ सोनी कुमारी(15) का शव बुधवार को उंटा मोड़ स्थित एक कुएं से बरामद हुआ़ वह सोमवार सुबह से लापता थी़ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया़ श्री साव पूरे परिवार के साथ उंटा मोड़ में रह रहे हैं़ उन्होंने बताया कि सोमवार को उर्वशी गॉर्ड फ्रे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. वह कक्षा दस की छात्रा थी़ काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था़ ग्रामीणों ने कुएं में शव होने की खबर परिजनों को दी़ इसके बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त की़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.