कन्यादान योजना का आवेदन 20 तक जमा करें : डीसी
फोटो : आइसीडीएस की बैठक करते डीसी 15 सीएच 1 में़ लाडली योजना के तहत कम आवेदन प्राप्त होने पर डीसी ने चिंता जतायीवर्षों से बने आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दियाचतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को आइसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) की मासिक समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने कन्यादान […]
फोटो : आइसीडीएस की बैठक करते डीसी 15 सीएच 1 में़ लाडली योजना के तहत कम आवेदन प्राप्त होने पर डीसी ने चिंता जतायीवर्षों से बने आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दियाचतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को आइसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) की मासिक समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने कन्यादान योजना के तहत 20 अक्तूबर तक आवेदन प्राप्त कर डीएसडब्ल्यूओ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि जिले में कन्यादान योजना में आवंटन उपलब्ध है़ वहीं मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत कम आवेदन प्राप्त होने पर डीसी ने चिंता जतायी़ उन्होंने सभी सीडीपीओ को इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि जागरूक नहीं होने के कारण लोग मुख्यमंत्री लाडली योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की भी जानकारी ली़ भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सीओ से संपर्क कर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही़ उपायुक्त ने वर्षों से बने आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया़ बैठक में डीएसडब्ल्यूओ साधना जयपुरियार व सभी सीडीपीओ उपस्थित थे़