पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को काटा
सिमरिया. प्रखंड के सबानो गांव में बुधवार को एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायलों में संदीप कुमार, रेखा देवी, सचिन कुमार, संतोष कुमार, अनिता व मुनिया कुमारी शामिल हैं. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़ अस्पताल में दवा नहीं दिये जाने के कारण ग्रामीणों ने […]
सिमरिया. प्रखंड के सबानो गांव में बुधवार को एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायलों में संदीप कुमार, रेखा देवी, सचिन कुमार, संतोष कुमार, अनिता व मुनिया कुमारी शामिल हैं. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़ अस्पताल में दवा नहीं दिये जाने के कारण ग्रामीणों ने हंगामा किया. सीएस से दवा उपलब्ध कराने की मांग की़