सीओ के नहीं रहने से दाखिल-खारिज का काम ठप
प्रतापपुर. अंचलाधिकारी का पदस्थापन नहीं होने से मार्च 2014 से अंचल में दाखिल-खारिज का काम ठप है़ राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि एक माह जिला से रसीद नहीं आने के कारण किसानों की जमीन से संबंधित रसीद नहीं कट रही है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब प्रखंड में सीओ की पदस्थापना कराने की मांग की […]
प्रतापपुर. अंचलाधिकारी का पदस्थापन नहीं होने से मार्च 2014 से अंचल में दाखिल-खारिज का काम ठप है़ राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि एक माह जिला से रसीद नहीं आने के कारण किसानों की जमीन से संबंधित रसीद नहीं कट रही है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब प्रखंड में सीओ की पदस्थापना कराने की मांग की है़