सात दिवसीय डाक दिवस का समापन

फोटो : बैठक करते डाक निरीक्षक 15 सीएच 6 में़ चतरा. मुख्य डाकघर परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर डाक दिवस का समापन किया गया़ इस दौरान पीएलआइ व आरपीएलआइ से संबंधित डेढ़ करोड़ रुपये का बिजनेस किया गया़ बेहतर कार्य करने वाले शाखा डाक कर्मियों को प्रोत्साहित करने हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

फोटो : बैठक करते डाक निरीक्षक 15 सीएच 6 में़ चतरा. मुख्य डाकघर परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर डाक दिवस का समापन किया गया़ इस दौरान पीएलआइ व आरपीएलआइ से संबंधित डेढ़ करोड़ रुपये का बिजनेस किया गया़ बेहतर कार्य करने वाले शाखा डाक कर्मियों को प्रोत्साहित करने हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने को कहा गया. इस दौरान डाकघर को कोर बैंकिंग से जोड़ने पर भी चर्चा की गयी़ समापन समारोह में चतरा, प्रतापपुर, जोरी व सिमरिया के सभी शाखा डाककर्मियों ने भाग लिया़ मौके पर चतरा के उप डाकपाल अवधेश कुमार, डाक सहायक भानु प्रताप सिंह, विनोद कुमार, जमुना सिंह, सत्येंद्र सिंह ललन कुमार, अभिषेक कुमार, सुषमा कुमारी आदि थे. अध्यक्षता डाक निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने की़

Next Article

Exit mobile version