लकवा से बचाव की जानकारी दी
फोटो : कार्यशाला में शामिल स्वास्थ्यकर्मी 15 सीएच 5 में़ चतरा. सदर अस्पताल में बुधवार को लकवा की रोकथाम को लेकर कार्यशाला हुई़ इसका उदघाटन सीएस डॉ एसपी सिंह ने किया़ इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को लकवा से बचाव की जानकारी दी गयी. डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित कुमार व सीएस ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण […]
फोटो : कार्यशाला में शामिल स्वास्थ्यकर्मी 15 सीएच 5 में़ चतरा. सदर अस्पताल में बुधवार को लकवा की रोकथाम को लेकर कार्यशाला हुई़ इसका उदघाटन सीएस डॉ एसपी सिंह ने किया़ इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को लकवा से बचाव की जानकारी दी गयी. डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित कुमार व सीएस ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया़ सीएस ने बताया कि 0-15 वर्ष के वैसे बच्चे, जिन्हें अचानक लकवा अटैक करता है, तो बच्चे के मल की जांच कर उसका समुचित इलाज करें. सीएस ने प्रभारियों को ऐसे बच्चों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है़ कार्यशाला में डीएस धान हेंब्रम भी थे.