सात्विक कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु
मयूरहंड. करमा स्थित देवी मंदिर परिसर में 25 सितंबर से आयोजित चातुर्मास ज्ञान महायज्ञ में सात्विक कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ स्थल में अखंड दीप भी जलायी जा रही है़ छत्तीसगढ़ से आये संत छोटे जी सरकार के नेतृत्व में यज्ञ हो रहा है. यज्ञ के सफल संचालन में मुखिया रामनाथ […]
मयूरहंड. करमा स्थित देवी मंदिर परिसर में 25 सितंबर से आयोजित चातुर्मास ज्ञान महायज्ञ में सात्विक कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ स्थल में अखंड दीप भी जलायी जा रही है़ छत्तीसगढ़ से आये संत छोटे जी सरकार के नेतृत्व में यज्ञ हो रहा है. यज्ञ के सफल संचालन में मुखिया रामनाथ यादव, संजीत केसरी, मनोज यादव, रामसेवक यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं़