हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

त्र तीनों अपराधी किसी की हत्या की योजना बना रहे थे फोटो : एसपी के साथ गिरफ्तार अपराधी 15 सीएच 12 में़ चतरा. पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों मंे हंटरगंज प्रखंड के खूंटीकेवाल निवासी संतोष चौधरी, चतरा के चौर मुहल्ला निवासी संतोष यादव व बारहचट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

त्र तीनों अपराधी किसी की हत्या की योजना बना रहे थे फोटो : एसपी के साथ गिरफ्तार अपराधी 15 सीएच 12 में़ चतरा. पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों मंे हंटरगंज प्रखंड के खूंटीकेवाल निवासी संतोष चौधरी, चतरा के चौर मुहल्ला निवासी संतोष यादव व बारहचट्टी के विधायक कुमार यादव शामिल हैं़ यह जानकारी बुधवार को एसपी प्रशांत करण ने प्रेस वार्ता में दी़ एसपी ने बताया कि उक्त तीनों लोग हंटरगंज के चौखड़ा गांव में किसी की हत्या करने की योजना बना रहे थे़ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट, केके बेहरा, हंटरगंज थाना प्रभारी बीके वर्मा के ने अभियान चला कर अपराधियों को पकड़ा. इनके पास से एक मोटरसाइकिल जेएच 13 बी 8208, एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 11 सीम कार्ड व तीन मोबाइल बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि तीनों लोगों का संबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफवाइ से है.