एनटीपीसी 198 स्कूलों में बनायेगा शौचालय

चतरा. एनटीपीसी के जीएम आरके सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जिले के 198 विद्यालय में शौचालय बनाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि चतरा, टंडवा, गिद्धौर व पत्थलगड्डा के प्रखंडों के विद्यालयों में शौचालय का निर्माण 15 जुलाई 2015 तक पूरा किया जायेगा़ इसके अलावा चतरा के छठ घाट में साफ-सफाई करायी जायेगी.नगर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

चतरा. एनटीपीसी के जीएम आरके सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जिले के 198 विद्यालय में शौचालय बनाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि चतरा, टंडवा, गिद्धौर व पत्थलगड्डा के प्रखंडों के विद्यालयों में शौचालय का निर्माण 15 जुलाई 2015 तक पूरा किया जायेगा़ इसके अलावा चतरा के छठ घाट में साफ-सफाई करायी जायेगी.नगर में जगह-जगह डस्टबीन रखा जायेगा़ कस्तूरबा विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया पत्थलगड्डा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया़ वार्डेन देवकी कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गयी. मौके पर शिक्षिका सरिता सिन्हा, अनीता कुमारी, बिंदु पोद्दार, बबीता कुमारी, राजेंद्र प्रजापति, दशरथ पांडेय, बिरबल प्रजापति आदि शामिल थे़