अभियंताओं को बंधक बनाया, सबस्टेशन घेरा

* बिजली समस्या से आक्रोशित हुए लोगइटखोरी : चतरा के इटखोरी प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान लोगों ने शुक्रवार को विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया. लोगों ने विद्युत आपूर्ति ठप करा दी. इससे पूरे जिले में सुबह 9.30 से शाम पांच बजे तक बिजली ठप रही. लोग प्रमुख ऋषिबाला के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

* बिजली समस्या से आक्रोशित हुए लोग
इटखोरी : चतरा के इटखोरी प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान लोगों ने शुक्रवार को विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया. लोगों ने विद्युत आपूर्ति ठप करा दी. इससे पूरे जिले में सुबह 9.30 से शाम पांच बजे तक बिजली ठप रही. लोग प्रमुख ऋषिबाला के नेतृत्व में धरने पर बैठ गये.

वार्ता करने आये कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार (इइ) व सहायक अभियंता (एइ) अवधेश लाल को घंटे भर बंधक बनाये रखा. इइ ने फोन से इसकी सूचना जीएम व एसइ को दी. बाद में लिखित आश्वासन देने पर लोगों ने दोनों को मुक्त किया. लोगों ने इइ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रमुख ने बताया : बिजली समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो और तेज आंदोलन किया जायेगा. बिल का बहिष्कार करेंगे. सांसद प्रतिनिधि रामवृक्ष सिंह ने कहा कि आगे से उग्र आंदोलन करेंगे.

* जिले में दिन भर ठप करा दी बिजली आपूर्ति

– मुख्य मांगें
* विद्युत सब स्टेशन का पावर ट्रांसफारमर शीघ्र लगाया जाये
* इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में ग्रामीण दर से बिल वसूला जाये
* 11 हजार वोल्ट के फीडरों का तार बदला जाये
* इटखोरी से बरही के बीच 33 हजार मेन लाइन की मरम्मत में की गयी गड़बड़ी की जांच हो
* गांवों में विद्युतीकरण हो

Next Article

Exit mobile version