रेल मंत्री जिले की समस्याओं से अवगत हुए

फोटो : डीसी, एसपी के साथ बैठक करते रेलमंत्री 17 सीएच 1 में़ चतरा. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के पूर्व रेल मंत्री श्री गौड़ा ने परिसदन में जिले के डीसी व एसपी के साथ बैठक की़ इस दौरान वे जिले की समस्याओं से अवगत हुए़ डीसी ने शिवपुर-कठौतिया व टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

फोटो : डीसी, एसपी के साथ बैठक करते रेलमंत्री 17 सीएच 1 में़ चतरा. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के पूर्व रेल मंत्री श्री गौड़ा ने परिसदन में जिले के डीसी व एसपी के साथ बैठक की़ इस दौरान वे जिले की समस्याओं से अवगत हुए़ डीसी ने शिवपुर-कठौतिया व टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन को लेकर किये जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया. रेल मंत्री ने उपायुक्त को भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया़ इसके पूर्व रेल मंत्री ने पत्रकारों से बात की़ उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पर रेलवे लाइन परियोजना के कार्य में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया़ उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार व केंद्र सरकार मिल कर कार्य नहीं करेंगे, कोई भी योजना सफल नहीं होगी़ कहा : झारखंड खनिज संपदा से भरा पड़ा है़

Next Article

Exit mobile version