बीइइओ ने विवादों की जांच की
सिमरिया. हंटरगंज के बीइइओ ने शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुंटी का निरीक्षण किया़ उन्होंने इस विद्यालय में दो पारा शिक्षिका चंपा देवी व सुशीला देवी के बीच चले आ रहे विवाद की जांच की़ दोनों के बीच सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा है़ बीइइओ अजय राम महतो ने कहा कि जांच रिपोर्ट […]
सिमरिया. हंटरगंज के बीइइओ ने शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुंटी का निरीक्षण किया़ उन्होंने इस विद्यालय में दो पारा शिक्षिका चंपा देवी व सुशीला देवी के बीच चले आ रहे विवाद की जांच की़ दोनों के बीच सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा है़ बीइइओ अजय राम महतो ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीएसइ को सौंपी जायेगी़ उन्होंने जांच में पाये गये तथ्यों को बताने से इनकार किया.