महिला से दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
टंडवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत कढ़नी मुख्य मार्ग पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है़ थाना में दिये गये आवेदन में मिश्रौल पचंभा निवासी पीडि़त महिला ने कहा कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी़ तलाक होने के बाद से वह अपने पिता के घर में रह रही है. चूड़ी […]
टंडवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत कढ़नी मुख्य मार्ग पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है़ थाना में दिये गये आवेदन में मिश्रौल पचंभा निवासी पीडि़त महिला ने कहा कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी़ तलाक होने के बाद से वह अपने पिता के घर में रह रही है. चूड़ी बेच कर रोजी-रोटी चलाती है़ 17 अक्तूबर को वह चूड़ी बेचने कढ़नी गांव जा रही थी, तभी रास्ते में सुनसान जगह पर पचंभा निवासी नागेश्वर साव (पिता बुधन साव) ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बाइक से आये दो युवक नागेश्वर साव को लेकर चलते बने़ थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है़ मामले की छानबीन की जा रही है.