profilePicture

गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सदन अव्वल

फोटो ़ प्रतियोगिता में शामिल बच्चे 18 सीएच 8 में़ चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में शनिवार को गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई़ प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चारों सदन के बाल वर्ग के 28 बच्चों ने भाग लिया़ प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद सदन की शिवानी कुमारी, रिधी रानी, ज्योत्सना कुमारी व सजना प्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

फोटो ़ प्रतियोगिता में शामिल बच्चे 18 सीएच 8 में़ चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में शनिवार को गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई़ प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चारों सदन के बाल वर्ग के 28 बच्चों ने भाग लिया़ प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद सदन की शिवानी कुमारी, रिधी रानी, ज्योत्सना कुमारी व सजना प्रिया को मिला. द्वितीय स्थान बिरसा सदन के मानस नंदी, पीयूष, अमन कुमार व अभयनंदन कुमार तथा तृतीय स्थान जयमंगल पांडेय सदन के सुमन कुमार, सूर्यांश वैभव, शुभम व सौरभ कुमार ने प्राप्त किया़ विजेता प्रतिभागियों को बाल दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version