साइकिल रेस में छोटू रजक अव्वल
फोटो ़ साइकिल रेस से पूर्व बच्चों के साथ मुखिया व अन्य, सिमरिया 1 में़ सिमरिया. बगरा मुखिया सरोज गंझू ने शनिवार को साइकिल रेस का आयोजन किया.इसका शुभारंभ बगरा चौक से किया गया़ इसमें पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के आठवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए. रेस की कुल दूरी सात किमी थी़ रेस में […]
फोटो ़ साइकिल रेस से पूर्व बच्चों के साथ मुखिया व अन्य, सिमरिया 1 में़ सिमरिया. बगरा मुखिया सरोज गंझू ने शनिवार को साइकिल रेस का आयोजन किया.इसका शुभारंभ बगरा चौक से किया गया़ इसमें पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के आठवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए. रेस की कुल दूरी सात किमी थी़ रेस में प्रथम गोढ़ाई के छोटू रजक व द्वितीय लालधारी रहे. सफल प्रतिभागियों को मुखिया ने राशि व मेडल देकर सम्मानित किया़