नौ चेकडैम व135 हेक्टेयर में होगा वनरोपण कार्य
चतरा़ वन विभाग कैंपा योजना के तहत दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र में नौ चेकडैम का निर्माण व 135 हेक्टेयर भूमि में वनरोपण कार्य करेगा़ चेकडैम का निर्माण सदर प्रखंड के गोडरा व आरूदाना, टंडवा प्रखंड के बुकरू, गोविंदपुर, धनगडा, करमदीरी, सिसई, किशुनपुर व वृंदा में किया जायेगा़ जबकि वनरोपण सदर प्रखंड के धुतरुज के 75 […]
चतरा़ वन विभाग कैंपा योजना के तहत दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र में नौ चेकडैम का निर्माण व 135 हेक्टेयर भूमि में वनरोपण कार्य करेगा़ चेकडैम का निर्माण सदर प्रखंड के गोडरा व आरूदाना, टंडवा प्रखंड के बुकरू, गोविंदपुर, धनगडा, करमदीरी, सिसई, किशुनपुर व वृंदा में किया जायेगा़ जबकि वनरोपण सदर प्रखंड के धुतरुज के 75 हेक्टेयर, सेसांग में 12 हेक्टेयर व कमात व कामता खुर्द वन क्षेत्र के 48 हेक्टेयर वन क्षेत्र में वनरोपण कार्य किया जायेगा़ दक्षिणी वन क्षेत्र पदाधिकारी कैलाश सिंह ने बताया कि योजना की स्वीकृति मिल गयी है़ आवंटन आते ही काम शुरू कर दिया जायेगा़