दीपावली के दिन एक ही दीया जलाते हैं झरना व कुबरी के ग्रामीण

गिद्धौर. प्रखंड के झरना व कुबरी गांव के लोग दीपावली पर अपने-अपने घरों में एक ही दीया जलाते हैं. ग्रामीण मिट्टी के दिये डोरही के तेल से जलाते हैं़ दोनों गांव की आबादी लगभग पांच सौ है. ग्रामीण गरीबी के कारण ज्यादा दीया नहीं जला पाते हैं. मोमबत्ती का उपयोग उक्त दोनों गांव के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

गिद्धौर. प्रखंड के झरना व कुबरी गांव के लोग दीपावली पर अपने-अपने घरों में एक ही दीया जलाते हैं. ग्रामीण मिट्टी के दिये डोरही के तेल से जलाते हैं़ दोनों गांव की आबादी लगभग पांच सौ है. ग्रामीण गरीबी के कारण ज्यादा दीया नहीं जला पाते हैं. मोमबत्ती का उपयोग उक्त दोनों गांव के लोगों ने कभी नहीं किया. ग्रामीण कहते हैं कि जो पैसे मोमबत्ती पर खर्च करेंगे, उस पैसे से अनाज खरीद लेंगे़ झरना व कुबरी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है़ गांव तक जाने के लिये सड़क नहीं है़ सरकारी योजनाओं का लाभ भी यहां के लोगों को कम ही मिल पाता है़