धनतेरस पर पांच करोड़ की खरीदारी
फोटो ़ खरीदारों से बाजार गुलजार रहा महंगाई के बावजूद लोगों ने धनतेरस पर दिल खोल कर खरीदारी कीबाजार में सुबह 10 बजे से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहीप्रतिनिधि, चतराधनतेरस के शुभ अवसर पर जिले के लोगों ने मंगलवार को खूब खरीदारी की. लगभग पांच करोड़ की खरीदारी की गयी. महंगाई के […]
फोटो ़ खरीदारों से बाजार गुलजार रहा महंगाई के बावजूद लोगों ने धनतेरस पर दिल खोल कर खरीदारी कीबाजार में सुबह 10 बजे से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहीप्रतिनिधि, चतराधनतेरस के शुभ अवसर पर जिले के लोगों ने मंगलवार को खूब खरीदारी की. लगभग पांच करोड़ की खरीदारी की गयी. महंगाई के बावजूद लोगों ने धनतेरस पर दिल खोल कर खरीदारी की. बाजार में सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. खरीदारों से बाजार गुलजार रहा. ज्वेलरी, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही़ धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इसको लेकर जिले के लोगों ने आभूषणों की भी खूब खरीदारी की. इसके अलावा कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, टेंपो आदि की भी बड़े पैमाने पर खरीदारी की गयी़ शहर के मेन रोड में मेला सा दृश्य लगा रहा़ कितने की क्या खरीदारी हुई सोना-चांदीएक करोड़ मोटर75 लाख चारपहियादो करोड़ इलेक्ट्रॉनिक समान30 लाख बरतन व अन्रू70 लाख