पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलायें : प्रमुख
त्रप्रमुख ने पंचायत समिति की बैठक की त्रछठ घाटों की सफाई कराने का निर्देश चतरा. चतरा प्रमुख निशा कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई़ बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, धोती-साड़ी वितरण कार्य, प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली सुविधा, कन्यादान योजना व बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि […]
त्रप्रमुख ने पंचायत समिति की बैठक की त्रछठ घाटों की सफाई कराने का निर्देश चतरा. चतरा प्रमुख निशा कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई़ बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, धोती-साड़ी वितरण कार्य, प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली सुविधा, कन्यादान योजना व बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आदि पर चर्चा की गयी़ बैठक में मुख्य रूप से प्रशिक्षु आइएएस मृत्युंजय वर्णवाल उपस्थित थे़ श्री वर्णवाल ने प्रखंड के विकास के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ प्रमुख ने प्रखंड की सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया़ छठ पर्व को देखते हुए छठ घाटों की समुचित साफ-सफाई करने की बात कही़ बैठक में कई विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. इसकी शिकायत उपायुक्त से करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ, पंसस कृष्ण दुबे, बासुदेव यादव, गणेश नारायण साव आदि उपस्थित थे़