सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

चतरा. चतरा-बगरा पथ स्थित जोडाकरम के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में टिकर गांव निवासी जगदीश भुइयां के पुत्र अशोक भारती (22) की मौत हो गयी़ वहीं विकास भारती व मिथलेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ तीनों युवक एक बाइक से बगरा से चतरा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

चतरा. चतरा-बगरा पथ स्थित जोडाकरम के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में टिकर गांव निवासी जगदीश भुइयां के पुत्र अशोक भारती (22) की मौत हो गयी़ वहीं विकास भारती व मिथलेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ तीनों युवक एक बाइक से बगरा से चतरा की ओर आ रहे थे़ इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया.घटना में अशोक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

Next Article

Exit mobile version