चतरा पुलिस ने बाढ़ पीडि़तों के लिए दिये 10 लाख
त्र चतरा पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी राशि फोटो : बाढ पीडितों के लिये भेजा गया चेक को दिखाते डीएसपी 22 सीएच 5 मेंचतरा. चतरा जिला पुलिस ने जम्मू कश्मीर बाढ़ पीडि़तों के लिए एक-एक दिन का वेतन दिया है. जमा हुए कुल 10 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी […]
त्र चतरा पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी राशि फोटो : बाढ पीडितों के लिये भेजा गया चेक को दिखाते डीएसपी 22 सीएच 5 मेंचतरा. चतरा जिला पुलिस ने जम्मू कश्मीर बाढ़ पीडि़तों के लिए एक-एक दिन का वेतन दिया है. जमा हुए कुल 10 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गयी है़ डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि बाढ़ पीडि़तों के लिए पुलिस अधीक्षक से लेकर सिपाही ने एक दिन का वेतन दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुख-दुख में साथ है़ इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे़