क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया
फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित आजसू कार्यकर्ता सिमरिया 2 में -आजसू का सुझाव आपका, लक्ष्य हमारा कार्यक्रम सिमरिया. आजसू का सुझाव आपका, लक्ष्य हमारा विधानसभा स्तरीय जन भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को डायट में किया गया़ इस मौके पर बुद्धिजीवियों ने विधानसभा की समस्या से पार्टी महासचिव मनोज चंद्र को अवगत कराया़ बुद्धिजीवियों ने […]
फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित आजसू कार्यकर्ता सिमरिया 2 में -आजसू का सुझाव आपका, लक्ष्य हमारा कार्यक्रम सिमरिया. आजसू का सुझाव आपका, लक्ष्य हमारा विधानसभा स्तरीय जन भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को डायट में किया गया़ इस मौके पर बुद्धिजीवियों ने विधानसभा की समस्या से पार्टी महासचिव मनोज चंद्र को अवगत कराया़ बुद्धिजीवियों ने कहा कि यहां के लोग शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार व उग्रवाद जैसी समस्या से जूझ रहे हैं़ इस मौके पर लोगों ने कहा कि क्षेत्र का विकास करने वाले व्यक्ति को ही अपना प्रतिनिधि चुनेंगे़ इस मौके पर मनोज चंद्रा ने कहा कि सभा में आयी समस्याओं को वे अपने केंद्रीय नेताओं के समक्ष रख कर समाधान की मांग करेंगे़ कार्यक्रम में प्रमुख सह आजसू नेत्री रोहनी देवी, मुखिया सरोज गंझू, सरयू राणा, राम विनीत पाठक, मतलू राम, नेमधारी महतो, मो फारुख, अमना खातून आदि थे.