आस्था. जिले में धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा महोत्सव मनाया गया
चित्रांशों ने की कलम-दवात की पूजा फोटो : चित्रगुप्त पूजा में शामिल चित्रांश परिवार 25 सीएच 7 में ़ चतरा. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चतरा जिला इकाई ने शनिवार को जतराहीबाग दुर्गा मंडप में चित्रगुप्त पूजा महोत्सव मनाया. इस मौके पर चित्रांश परिवार ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा की. कलम-दवात की पूजा की. इसके बाद […]
चित्रांशों ने की कलम-दवात की पूजा फोटो : चित्रगुप्त पूजा में शामिल चित्रांश परिवार 25 सीएच 7 में ़ चतरा. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चतरा जिला इकाई ने शनिवार को जतराहीबाग दुर्गा मंडप में चित्रगुप्त पूजा महोत्सव मनाया. इस मौके पर चित्रांश परिवार ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा की. कलम-दवात की पूजा की. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया़ जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत जतराहीबाग दुर्गा मंडप से चौक होते हुए छठ तालाब तक सफाई की जायेगी. इस अभियान में चित्रांश परिवार के लोग शामिल होंगे. पूजा के दौरान युगेश्वर प्रसाद, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, मोनू कुमार, देवेंद्र सिन्हा, रवि कुमार, अमित कुमार सिन्हा, गोपाल कृष्ण, मनमीत सिन्हा, राकेश सिन्हा, मनोज प्रधान आदि थे. मयूरहंड. शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को चित्रांशों ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की़ पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया़ इस मौके पर संतोष सिन्हा, शशि प्रमोद लाल, अनंत सिन्हा, सुबोध, नीतेश आदि थे.
