..जिप उपाध्यक्ष ने छठघाट की सफाई की

फोटो़ सिमरिया 1 में छठघाट की सफाई करते जिप उपाध्यक्ष़ सिमरिया ़ जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहु ने सोमवार को सबानो मानत नदी छठघाट की सफाई की़ इस मौके पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर घाट पर लगे गंदगी को साफ कर हटाया़ घाट में पंचायत के सबानो, फतहा, नावाडीह व तेतरटोला के छठव्रती पहुंचते है़ छठव्रतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

फोटो़ सिमरिया 1 में छठघाट की सफाई करते जिप उपाध्यक्ष़ सिमरिया ़ जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहु ने सोमवार को सबानो मानत नदी छठघाट की सफाई की़ इस मौके पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर घाट पर लगे गंदगी को साफ कर हटाया़ घाट में पंचायत के सबानो, फतहा, नावाडीह व तेतरटोला के छठव्रती पहुंचते है़ छठव्रतियों के लिए दूध व लाइट की व्यवस्था करायी गयी है़ मौके पर ताराचंद कुमार, प्रेम साहु, किशोर वर्मा, बलदेव राणा, नागेंद्र समेत कई लोग ग्रामीण शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version