प्रत्याशियों की नामों की चर्चा जोरों पर
चतरा ़ विस चुनाव में प्रत्याशियों का चयन को लेकर चर्चा जोरों पर है़ चतरा व सिमरिया विस में कौन किस दल का प्रत्याशी होगा, नामों की चर्चा की जा रही है़ सभी निगाहें भाजपा, आजसू, जेवीएम, झामुमो पर टिकी है़ भाजपा में चतरा विस के लिए उम्मीदवार के रूप में सत्यानंद भोक्ता, जेवीएम छोड़ […]
चतरा ़ विस चुनाव में प्रत्याशियों का चयन को लेकर चर्चा जोरों पर है़ चतरा व सिमरिया विस में कौन किस दल का प्रत्याशी होगा, नामों की चर्चा की जा रही है़ सभी निगाहें भाजपा, आजसू, जेवीएम, झामुमो पर टिकी है़ भाजपा में चतरा विस के लिए उम्मीदवार के रूप में सत्यानंद भोक्ता, जेवीएम छोड़ कर पार्टी में शामिल हुए सिमरिया विधायक जयप्रकाश भोक्ता, सूबेदार पासवान, प्रमुख निशा कुमारी के नाम की चर्चा है़ जेवीएम में जिप अध्यक्ष ममता देवी, तिलेश्वर राम, राजद से जनार्दन पासवान, आजसू से अशोक गहलौत की नाम की चर्चा है़ वही सिमरिया मंे गणेश गंझू, योगेंद्र बैठा, सुजीत भारती, किशुन दास, उज्जवल दास आदि दौड़ में शामिल है़ं आजसू से मनोज चंद्रा, भाकपा से विनोद बिहारी पासवान, जेवीएम से रामदे सिंह भोक्ता, झामुमो से दिलचंद गंझू, बसपा से दिनेश्वर भुइयां के नाम शामिल है़ं
