….90 एकड़ जीएम लैंड का होगा भौतिक सत्यापन
टंडवा़ पदभार ग्रहण करने के साथ ही सीओ दिलीप कुमार ने पिछले कई वर्ष से लटके जीएम लैंड सत्यापन कार्य की ओर पहल शुरू कर दी है़ बताया गया कि एनटीपीसी के अंतर्गत अधीयाचित टंडवा व नयीपारम की 90 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन कार्य तीन से छह नवंबर तक कराया जायेगा़ अंचल विभाग प्रमुख […]
टंडवा़ पदभार ग्रहण करने के साथ ही सीओ दिलीप कुमार ने पिछले कई वर्ष से लटके जीएम लैंड सत्यापन कार्य की ओर पहल शुरू कर दी है़ बताया गया कि एनटीपीसी के अंतर्गत अधीयाचित टंडवा व नयीपारम की 90 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन कार्य तीन से छह नवंबर तक कराया जायेगा़ अंचल विभाग प्रमुख संबंधित मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व ग्रामीण रैयत के उपस्थिति में भौतिक सत्यापन कार्य करायेगा़ जिसमें सीओ, सीआइ, राजस्व कर्मचारी, अमीन व एनटीपीसी के अधिकारी भी शामिल रहेंगे़