खरना का प्रसाद लोगों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया

फोटो : 28 सीएच 8 में ़ चतरा. खरना का प्रसाद श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया़ मंगलवार की देर शाम तक घर-घर जाकर लोग प्रसाद ग्रहण किया़ युवक-युवती, महिलाएं व व्यस्कों ने भी खरना का प्रसाद ग्रहण किया़ जिसके कारण शहर के सभी मुहल्लों में चहल-पहल रही़ इस मौके पर छठव्रतियों के घर को आकर्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

फोटो : 28 सीएच 8 में ़ चतरा. खरना का प्रसाद श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया़ मंगलवार की देर शाम तक घर-घर जाकर लोग प्रसाद ग्रहण किया़ युवक-युवती, महिलाएं व व्यस्कों ने भी खरना का प्रसाद ग्रहण किया़ जिसके कारण शहर के सभी मुहल्लों में चहल-पहल रही़ इस मौके पर छठव्रतियों के घर को आकर्षक ढंग विद्युत सज्जा से सजाया गया़ सडक के किनारे विद्युत खंभे पर लगायी गयी हैलोजन लाइट से पूरा क्षेत्र प्रकाशमय रहा़

Next Article

Exit mobile version