15 हजार नकद व छह मोबाइल की लूट

सिमरिया. बगरा-चतरा पथ पर जोडाकरम के पास मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने जबड़ा निवासी अरविंद प्रसाद ठाकुर व आनंद कुमार सिंह से 15 हजार रुपये व छह मोबाइल लूट लिये़ लुटेरों की संख्या छह थी. सभी हथियार से लैस थे़ लुटेरों ने अरविंद के साथ मारपीट भी की़ घटना की सूचना इंस्पेक्टर आरएन चौधरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

सिमरिया. बगरा-चतरा पथ पर जोडाकरम के पास मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने जबड़ा निवासी अरविंद प्रसाद ठाकुर व आनंद कुमार सिंह से 15 हजार रुपये व छह मोबाइल लूट लिये़ लुटेरों की संख्या छह थी. सभी हथियार से लैस थे़ लुटेरों ने अरविंद के साथ मारपीट भी की़ घटना की सूचना इंस्पेक्टर आरएन चौधरी को दी गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही लुटेरे फरार हो चुके थे. लुटेरों ने कई मोटरसाइकिल सवार से भी लूटपाट की.