साली पर तेजाब फेंकने वाला गिरफ्तार

चतरा : भाकपा नेता सह किसान सभा अध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं. किसान अगर टूट गये, तो देश टूट जायेगा. श्री सिंह मंगलवार को पार्टी द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय के समक्ष आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थ़े 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

चतरा : भाकपा नेता सह किसान सभा अध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं. किसान अगर टूट गये, तो देश टूट जायेगा. श्री सिंह मंगलवार को पार्टी द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय के समक्ष आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थ़े 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया.

उन्होंने कहा की भ्रष्ट विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स का गठन हो. चतरा का विकास मगध व आम्रपाली प्रोजेक्ट के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय रजहारा पलामू से हटा कर यहां स्थापित करने से होगा. राज्य सहसचिव सह जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने कहा कि इटखोरी पावर ग्रिड व एनटीपीसी टंडवा का कार्य अविलंब चालू करने की मांग की.

सभी को एक रुपये किलो की दर से 35 किलो राशन उपलब्ध कराने को कहा. जिला मंत्री बनवारी साव ने राज्य में विस्थापन नीति लागू करने की मांग की. सिमरिया विधानसभा प्रत्याशी बिनोद बिहारी पासवान ने कहा की कई पथों का कालीकरण व जजर्र सड़कों की मरम्मत का कार्य अविलंब कराने को कहा.

डीवीसी द्वारा कराये गये राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण की घटिया कार्य की जांच व अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की मांग की. कार्यक्रम मे दशरथ ठाकुर, अनिता देवी, गोपाल महतो, गयानाथ पांडेय, महेंद्र पांडेय, रामजखन दांगी, सबिता देवी, रामस्वरूप रजक समेत कई लोग शामिल थ़े.

क्या हैं मांगें : 60 वर्ष वाले किसानों को तीन हजार रुपये पेंशन देने, किसानों को उचित दर पर खाद-बीज, लॉग बुक बना कर केरोसिन देने, सभी पंचायतों में पैक्स का गठन करने, बिना बीपीएल के लोगों को वृद्धा पेंशन देने, विधवा पेंशन देने, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की बहाली स्थानीय स्तर पर करने समेत 20 मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version