22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदा में 1700 नये मतदाता करेंगे मतदान, लोगों में उत्साह

अपना प्रत्याशी कैसा हो, इसपर प्रतिक्रिया दी है.

कुंदा. प्रखंड में 21 हजार 906 मतदाता हैं, जिसमें 1700 नये मतदात हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं ने अपना प्रत्याशी कैसा हो, इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. किसी ने शिक्षित, विकास करने वाला, लोगों के सुख-दुख में साथ होने वाले को अपना प्रतिनिधि चुनने की बात कही, तो किसी ने प्रखंड में सड़क, बिजली, पेयजल, उच्च शिक्षा व युवाओं को रोजगार मुहैया कराने वाले प्रत्याशी को वोट करने की बात कही. कुंदा गांव की प्रीति कुमारी ने कहा कि महिला व युवतियों को सम्मान देने और रोजगार से जोड़ने वाले को अपना प्रतिनिधि चुनेंगी. आशीष कुमार ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार, खेल मैदान, सिंचाई का साधन उपलब्ध कराने वाले के पक्ष में वोट करेंगे. विशाल कुमार ने कहा कि क्षेत्र का विकास, गरीबों काे सहयोग, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने वाले को अपना प्रत्याशी चुनेंगे. अलका कुमारी ने कहा कि प्रखंड में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण केंद्र व रोजगार उपलब्ध करने वाले को अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. रौशनी कुमारी ने कहा कि साफ छवि व शिक्षित प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनायेंगे, जो गांव की समस्या को केंद्र तक पहुंचायें. खुशबू कुमारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास और गरीबों की समस्या दूर करने वाले के पक्ष में मतदान करूंगी.

रैली निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

सिमरिया. आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चों ने जबड़ा गांव में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. प्राचार्य जामवंती मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गयी इस रैली में शामिल बच्चों ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. प्राचार्य ने बताया कि रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदाताओं के एक-एक वोट की अहम भूमिका होती है. मतदान करना हर हाल में करें और जिम्मेवार नागरिक बनने का फर्ज निभायें. रैली में शिक्षक पंकज कुमार, पवन मिश्रा, विश्वजीत सिंह, पूजा कुमारी, रिया कुमारी सहित छात्राएं शामिल थी. इधर, एदला गांव में मंगलवार की शाम मतदाता जागरूकता को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व मुखिया शकुंतला देवी ने किया. कैंडल मार्च बड़का एदला, छोटका एदला जतराही, खुटेरवा आदि गांव में भ्रमण किया. महिलाओं ने मतदाताओं से मुलाकात को हर हाल में मतदान करने की अपील की. मुखिया व महिलाओं ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, जिसका उपयोग करके हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं. हमारा एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा. कैंडल मार्च में कई महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें