अब चुनाव से संबंधित जानकारी ऑनलाइन
त्रविधानसभा चुनाव को लेकर एक वेबसाइट बनायी गयी त्र बेबसाइट में चुनाव की सारी जानकारी डाली गयी हैत्र मैसेज भेज कर जानकारी प्राप्त करने के लिए जारी किया गया नंबर फोटो : चुनाव से संबंधित जानकारी देते डीसी 2 सीएच 9 में़ चतरा. विधानसभा चुनाव को लेकर एक वेबसाइट बनायी गयी है़ इसमें चुनाव से […]
त्रविधानसभा चुनाव को लेकर एक वेबसाइट बनायी गयी त्र बेबसाइट में चुनाव की सारी जानकारी डाली गयी हैत्र मैसेज भेज कर जानकारी प्राप्त करने के लिए जारी किया गया नंबर फोटो : चुनाव से संबंधित जानकारी देते डीसी 2 सीएच 9 में़ चतरा. विधानसभा चुनाव को लेकर एक वेबसाइट बनायी गयी है़ इसमें चुनाव से संबंधित सभी जानकारी को अपलोड किया गया है़ यह जानकारी रविवार को उपायुक्त अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि वेबसाइट में मुख्य रूप से चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों की विवरणी, बीएलओ के नाम व टेलीफोन नंबर समेत कई अन्य जानकारी डाली गयी है. मतदाता अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एफएससी स्पेस वोटर कार्ड संख्या लिख कर 9771439899 पर मैसेज भेज कर अपना मतदान केंद्र व क्रम संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते है़ं उपायुक्त ने बताया कि चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत ऑनलाइन की जा सकती है़ शिकायतों का निष्पादन ऑनलाइन 15 दिन के अंदर किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर हेल्प लाइन बनायी जायेगी, जहां मतदान संपन्न होने तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे़ उन्होंने बताया कि 35 संवेदनशील बूथ समेत 60 मतदान केंद्रों पर मतदान का सीधा प्रसारण के लिए यंत्र लगाया जायेगा़