मार्ग हादसे में बाइक सवार की मौत

इटखोरी : इटखोरी-हजारीबाग मार्ग पर पचमो पुलिया के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में बघमुंडी निवासी राजू राणा (35) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की है. राजू मोटरसाइकिल से करमा बाजार से लौट रहा था. तभी पुलिया से उसकी बाइक टकरा गयी. स्थानीय लोगों ने राजू को इटखोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

इटखोरी : इटखोरी-हजारीबाग मार्ग पर पचमो पुलिया के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में बघमुंडी निवासी राजू राणा (35) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की है. राजू मोटरसाइकिल से करमा बाजार से लौट रहा था.

तभी पुलिया से उसकी बाइक टकरा गयी. स्थानीय लोगों ने राजू को इटखोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. केंद्र में चिकित्सक के नहीं रहने पर लोगों ने हंगामा भी किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

गुस्साये लोगों ने किया रोड जाम

हालांकि परिजनों का कहना है कि राणा की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है. उन्होंने हत्या की आशंका जतायी. इसके विरोध में गुस्साये लोगों ने बुधवार को इटखोरी-हजारीबाग पथ जाम कर दिया. लगभग चार घंटे रोड जाम रहा. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये, एक इंदिरा आवास व विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. मौके पर थाना प्रभारी नगेंद्र कुमार सिन्हा व भाजपा नेता डॉ एमके सिंह के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version