भीड़ जुटा प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया
चतरा. चतरा विधानसभा के नामांकन के दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने समर्थकों की भीड़ जुटा कर शक्ति का प्रदर्शन किया. भाजपा के जयप्रकाश भोक्ता व झाविमो के सत्यानंद भोक्ता अपनी शक्ति दिखाने में आगे रहे़ कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी व सदर प्रखंड से दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में नामांकन के दौरान काफी संख्या में […]
चतरा. चतरा विधानसभा के नामांकन के दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने समर्थकों की भीड़ जुटा कर शक्ति का प्रदर्शन किया. भाजपा के जयप्रकाश भोक्ता व झाविमो के सत्यानंद भोक्ता अपनी शक्ति दिखाने में आगे रहे़ कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी व सदर प्रखंड से दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में नामांकन के दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे़ सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक शहर के चौक-चौराहों पर जाम सी स्थिति बनी रही़ इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई़ बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर भुइयां के नामांकन में भी कई लोग शामिल हुए़ कार्यकर्ता चार पहिया, तीन पहिया व मोटरसाइकिल से पहंुचे थे. 25 नवंबर को चतरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान है. कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है़ ज्ञात हो कि बुधवार को चतरा में नामांकन का अंतिम दिन था. अपने हुए बेगाने कल तक जो लोग सत्यानंद भोक्ता के साथ थे, आज वे भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता के साथ है़ं सत्यानंद भोक्ता ने झाविमो प्रत्याशी के रूप में बुधवार को नामांकन परचा भरा़