सत्यानंद ने रोड शो किया, कार्यालय खुला
कुंदा 1 में- रोड शो करते जेवीएम प्रत्याशी कंुदा़ जेवीएम प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने सोमवार को कंुदा में रोड शो किया व कंुदा चौक पर चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया़ मौके पर श्री भोक्ता प्रखंड के बैरियाचक, जगरनाथपुर, तारादोहर, बरवाहीह, अमोना, चाया व कुं दा का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि मतदाताओं जो कार्य पांच […]
कुंदा 1 में- रोड शो करते जेवीएम प्रत्याशी कंुदा़ जेवीएम प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने सोमवार को कंुदा में रोड शो किया व कंुदा चौक पर चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया़ मौके पर श्री भोक्ता प्रखंड के बैरियाचक, जगरनाथपुर, तारादोहर, बरवाहीह, अमोना, चाया व कुं दा का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि मतदाताओं जो कार्य पांच वर्षों में नहीं हुआ, मौका मिला तो पांच महीने में करूंगा.मौके पर शिवकुमार भोक्ता, पृथ्वी गंझू, अर्जुन यादव, तालेश्वर भोक्ता, श्याम कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र यादव, मनोहर यादव, बलेश्वर यादव, मुकेश यादव, इंद्रदेव यादव शामिल थे़