गाड़ीलौंग में यूनियन बैंक की शाखा खुली
फोटो टंडवा 1 : उद्घाटन करते एजीएम टंडवा. गाड़ीलौंग स्थित चौरसिया कॉम्प्लेक्स में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया टंडवा शाखा का उदघाटन मंगलवार को किया गया़ उदघाटन एनटीपीसी के एजीएम सुभाषी चक्रवर्ती ने किया़ इस मौके पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि आर्थिक […]
फोटो टंडवा 1 : उद्घाटन करते एजीएम टंडवा. गाड़ीलौंग स्थित चौरसिया कॉम्प्लेक्स में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया टंडवा शाखा का उदघाटन मंगलवार को किया गया़ उदघाटन एनटीपीसी के एजीएम सुभाषी चक्रवर्ती ने किया़ इस मौके पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि आर्थिक उत्थान में बैंकों का अहम योगदान है़ वहीं शाखा प्रबंधक वाल्मीकि कुमार ने कहा कि वे ग्राहकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायेंगे, ताकि ग्राहकों को लेन-देन में कोई परेशानी न हो़ बैंक में कोर बैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है़ मौके पर यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके परीदा, बीडीओ कुलदीप कुजूर, रंजन बनर्जी, दीपक दूबे, अशोक सिंह, सुनील चौरसिया, अमानत हुसैन, नवीन सिंह आदि मौजूद थे़