बभने में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन

फोटो ़ हरिकीर्तन में शामिल श्रद्धालु 12 सीएच 3 में़ चतरा. बभने गांव स्थित मनोकामना माई मंदिर में बुधवार को अखंड श्री हरिकीर्तन का आयोजन किया गया़ राके श दास उर्फ गुरुदेव दास ने बताया कि मंदिर का निर्माण मनोरम व शांत स्थान पर किया जा रहा है़ गुरुवार को प्रात: आठ बजे हरिकीर्तन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

फोटो ़ हरिकीर्तन में शामिल श्रद्धालु 12 सीएच 3 में़ चतरा. बभने गांव स्थित मनोकामना माई मंदिर में बुधवार को अखंड श्री हरिकीर्तन का आयोजन किया गया़ राके श दास उर्फ गुरुदेव दास ने बताया कि मंदिर का निर्माण मनोरम व शांत स्थान पर किया जा रहा है़ गुरुवार को प्रात: आठ बजे हरिकीर्तन के समापन के बाद हवन किया जायेगा. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण व भंडारा होगा. पुरोहित व साधुओं को विदाई दी जायेगी़ वहीं गुरु पुष्य नक्षत्र के महायोग के अवसर पर कई संस्कार कार्यक्रम किये जायेंगे़ श्री दास ने मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की़

Next Article

Exit mobile version