एसडीओ ने जविप्र दुकानों की जांच की
सिमरिया. एसडीओ सुधीर बाड़ा ने बुधवार को एदला गांव पहुंच कर चार जविप्र दुकानों का निरीक्षण किया़ उन्होंने भुनेश्वर महतो व भुनेश्वरी देवी की दुकान को बंद पाया़ एसडीओ ने उक्त डीलर पर कार्रवाई करने की बात कही़ इसके बाद वे शिव मंदिर महिला मंडल व डीलर जीतन तुरी की दुकान की जांच की़ जांच […]
सिमरिया. एसडीओ सुधीर बाड़ा ने बुधवार को एदला गांव पहुंच कर चार जविप्र दुकानों का निरीक्षण किया़ उन्होंने भुनेश्वर महतो व भुनेश्वरी देवी की दुकान को बंद पाया़ एसडीओ ने उक्त डीलर पर कार्रवाई करने की बात कही़ इसके बाद वे शिव मंदिर महिला मंडल व डीलर जीतन तुरी की दुकान की जांच की़ जांच के दौरान दीवार लेखन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. डीलरों को दीवार लेखन करने की हिदायत दी गयी.