मतदान कर्मियों को तृतीय व अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया
फोटो : प्रशिक्षण में उपस्थित मतदानकर्मी 13 सीएच 1 में चतरा. विधानसभा चुनाव को लेकर चतरा महाविद्यालय में गुरुवार को पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी वन को तृतीय व अंतिम प्रशिक्षण दिया गया़ मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया़ पदाधिकारियों को इवीएम का संचालन करने, प्रपत्र संधारण, विधिक व गैरविधिक लिफाफे तैयार करने आदि की जानकारी […]
फोटो : प्रशिक्षण में उपस्थित मतदानकर्मी 13 सीएच 1 में चतरा. विधानसभा चुनाव को लेकर चतरा महाविद्यालय में गुरुवार को पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी वन को तृतीय व अंतिम प्रशिक्षण दिया गया़ मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया़ पदाधिकारियों को इवीएम का संचालन करने, प्रपत्र संधारण, विधिक व गैरविधिक लिफाफे तैयार करने आदि की जानकारी दी गयी़ वहीं मतदान केंद्र में मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान व मतदान के बाद होने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी़ मास्टर ट्रेनर जयंत तिवारी व रमेश प्रसाद ने बताया कि मतदानकर्मियों को राजनीतिक दलों के एजेंट को मतदान के दौरान क्रमबद्ध बैठाने की जानकारी दी गयी़ मतदाताओं को किसी प्रकार मतदान करने में कठिनाई न हो, इस पर पूरा ध्यान रखने को कहा गया़ प्रशिक्षण में गिद्धौर, पत्थलगड्डा, इटखोरी, लावालौंग व सिमरिया के मतदानकर्मी उपस्थित थे़ प्रशिक्षण देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार व शमीम जया ने दिया.