बिजली, पानी, शिक्षा की समस्या दूर करने वाले को वोट देंगे ग्रामीण

फोटो : जय प्रकाश भोक्ता, सत्यानंद भोक्ता व जनार्दन पासवान का चतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हंटरगंज, प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड बना चुनावी रणक्षेत्रहर रोज भाजपा, जेवीएम व राजद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने यहां पहुंच रहे हैंचतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हंटरगंज, प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड इन दिनों चुनावी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

फोटो : जय प्रकाश भोक्ता, सत्यानंद भोक्ता व जनार्दन पासवान का चतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हंटरगंज, प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड बना चुनावी रणक्षेत्रहर रोज भाजपा, जेवीएम व राजद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने यहां पहुंच रहे हैंचतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हंटरगंज, प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड इन दिनों चुनावी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. हर रोज भाजपा, जेवीएम व राजद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने यहां पहुंच रहे हैं़ सबसे अधिक समय इन्हीं प्रखंडों में दे रहे हैं़ प्रत्याशी रूठे मतदाताओं को मनाने में लगे हैं. दो दशक पूर्व प्रत्याशी उक्त प्रखंड में वोट मांगने जाने से डरते थे, लेकिन आज निर्भीक होकर मतदाताओं से मिलने जा रहे हैं़ वहीं उक्त प्रखंड के मतदाताओं का कहना है कि बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्या दूर करने वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे़ भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश भोक्ता, जेवीएम के सत्यानंद भोक्ता व राजद के जनार्दन पासवान लगातार उक्त प्रखंडों का दौरा कर रहे हैं़ पुराने कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं़ कुंदा प्रखंड के आज भी ऐसे कई गांव हैं, जहां प्रत्याशी वोट मांगने नहीं जाते हैं़ प्रखंड मुख्यालय व आसपास के गांवों में प्रत्याशियों को घूमते देखा जा रहा है़ राजद प्रत्याशी जनार्दन पासवान कार्यकर्ताओं से गिला-शिकवा दूर कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. मतदाताओं से अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए एक मौका और देने की मांग कर रहे हैं़ वहीं भाजपा के जय प्रकाश भोक्ता नरेंद्र मोदी व अपने पिता पूर्व विधायक स्व महेंद्र भोक्ता के नाम पर वोट मांग रहे हैं़ वहीं जेवीएम प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे हैं़