चापानल में मोटर लगाये जाने की शिकायत
टंडवा. गडेरीपारा में सरकारी चापानल में मोटर लगाये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग से की है़ ग्रामीणों ने बताया कि गडेरीपारा में करम नायक व बहादुर नायक ने दो अलग-अलग चापानल में मोटर लगा दिया है. इस कारण चापानल से पानी निकलना बंद हो गया है. शिकायत करने वालों में नंदकिशोर […]
टंडवा. गडेरीपारा में सरकारी चापानल में मोटर लगाये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग से की है़ ग्रामीणों ने बताया कि गडेरीपारा में करम नायक व बहादुर नायक ने दो अलग-अलग चापानल में मोटर लगा दिया है. इस कारण चापानल से पानी निकलना बंद हो गया है. शिकायत करने वालों में नंदकिशोर नायक, रूदेश नायक, सुरेंद्र, सुनील, सरोज आदि के हस्ताक्षर हैं.