33 बच्चों के बीच चश्मा वितरित
गिद्धौर. आदर्श मवि गिद्धौर में गुरुवार को विशेष आवश्यकता वाले स्कूली बच्चों के बीच चश्मा का वितरण किया गया़ 35 बच्चे नेत्र जांच में अल्प दृष्टि दोष से ग्रसित पाये गये़ चश्मा का वितरण समावेशी शिक्षक कमलेंद्र प्रताप सिंह ने किया़ उप्रावि जमुआ के दो, घटेरी के एक, उमवि मंझगांवा तरी के चार, लुबधिया के […]
गिद्धौर. आदर्श मवि गिद्धौर में गुरुवार को विशेष आवश्यकता वाले स्कूली बच्चों के बीच चश्मा का वितरण किया गया़ 35 बच्चे नेत्र जांच में अल्प दृष्टि दोष से ग्रसित पाये गये़ चश्मा का वितरण समावेशी शिक्षक कमलेंद्र प्रताप सिंह ने किया़ उप्रावि जमुआ के दो, घटेरी के एक, उमवि मंझगांवा तरी के चार, लुबधिया के छह, द्वारी के तीन, रूपिन के एक, सिंदुवारी के दो, गिद्धौर के नौ, बारियातु के एक, मायाडीह दो व उमवि नयाखाप के तीन बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया़