पीठासीन पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

टंडवा. नगर भवन में शिविर लगा कर पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदानकर्मी को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया़ राजेंद्र कुमार व पौलुस उरांव ने मतदानकर्मियों को संवैदिक, असंवैदिक पैकेट की जानकारी, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तैयार करने समेत कई जानकारी दी़ मौके पर बतौर पर्यवेक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह, सरोज प्रसाद, ललित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

टंडवा. नगर भवन में शिविर लगा कर पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदानकर्मी को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया़ राजेंद्र कुमार व पौलुस उरांव ने मतदानकर्मियों को संवैदिक, असंवैदिक पैकेट की जानकारी, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तैयार करने समेत कई जानकारी दी़ मौके पर बतौर पर्यवेक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह, सरोज प्रसाद, ललित नारायण सिंह, जयमंगलदेव नायक, रतन राम, निर्मल नायक, गौतम नायक, मंसूर आलम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version