नवजात की देखभाल की जानकारी

चतरा : जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को सहियाओं (मॉडय़ूल 7ए) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण में चतरा के गंधरिया कलस्टर व गिद्धौर के बारीसाखी की सहिया भाग ले रही है. सहिया को नवजात व प्रसूता की देखभाल, बीमार शिशु की जांच, स्तनपान से लाभ, परिवार नियोजन आदि की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

चतरा : जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को सहियाओं (मॉडय़ूल 7ए) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण में चतरा के गंधरिया कलस्टर व गिद्धौर के बारीसाखी की सहिया भाग ले रही है.

सहिया को नवजात व प्रसूता की देखभाल, बीमार शिशु की जांच, स्तनपान से लाभ, परिवार नियोजन आदि की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण के बाद उक्त सहिया घर-घर जाकर इसके बारे में लोगों को जानकारी देगी. राज्य प्रशिक्षक दल के सदस्य कामेश्वर गंझू, प्रमोद कुमार तथा प्रखंड प्रशिक्षक दल के सदस्य अबोध पांडेय व सुषमा देवी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण का उदघाटन सिविल सजर्न डॉ विनोद उरांव ने किया. उन्होंने कहा कि सभी सहिया को 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर लगने वाले शिविर में नसबंदी व बंध्याकरण के लिए एक-एक महिला व पुरुष को लाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version