सही से हो रहा तालाब का निर्माण

* शिकायत मिलने पर अपर समाहर्ता ने महुदा तालाब की जांच की, कहाइटखोरी : महुदा गांव में शुक्रवार को अधिकारियों ने तालाब जीर्णोद्धार कार्य की जांच की. अभियंता ने तालाब की मापी की और उपयोगिता के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब बहुत ही उपयोगी साबित होगा. तालाब बनने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* शिकायत मिलने पर अपर समाहर्ता ने महुदा तालाब की जांच की, कहा
इटखोरी : महुदा गांव में शुक्रवार को अधिकारियों ने तालाब जीर्णोद्धार कार्य की जांच की. अभियंता ने तालाब की मापी की और उपयोगिता के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब बहुत ही उपयोगी साबित होगा. तालाब बनने से सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होगी. अपर समाहर्ता रामलखन गुप्ता ने बताया कि जांच में शिकायत को गलत पाया गया. काम सही ढंग से हो रहा है

ज्ञात हो कि कुछ लोगों ने तालाब जीर्णोद्धार कार्य में गड़बड़ी की शिकायत की थी. उक्त तालाब आइएपी के तहत बनाया जा रहा है. इसकी प्राक्कलित राशि 19.80 लाख रुपये है. योजना के अभिकर्ता बोंगा निवासी रणधीर सिंह हैं. जांच दल में अपर समाहर्ता रामलखन गुप्ता व एसडीओ हैदर अली समेत कई अधिकारी थे.

* अंचल कार्यालय का निरीक्षण : अपर समाहर्ता रामलखन गुप्ता ने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. उन्होंने नजारत सह अभिलेख कक्ष को देखा. अभिलेखों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सीआइ को कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ सुशील राय को दिया.

Next Article

Exit mobile version