Loading election data...

चतरा में 18 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक से गिद्धौर से ब्राउन शुगर लेकर हजारीबाग की ओर जाने वाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2023 2:02 PM

प्रतिनिधि, गिद्धौर :

पुलिस ने चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित दतुआ जंगल के पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बिहार के गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव (वर्तमान पता लोवागड़ा) निवासी सौरभ कुमार दांगी (पिता योगेंद्र प्रसाद) व सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव निवासी कृष्णा कुमार दांगी (पिता अमेरिका दांगी) शामिल हैं. इनके पास से ब्राउन शुगर के अलावा एक बाइक (जेएच 02- बीएच 6568), तीन मोबाइल, 2040 रुपया नकद जब्त किया है. यह जानकारी सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने थाना परिसर में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक से गिद्धौर से ब्राउन शुगर लेकर हजारीबाग की ओर जाने वाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने दतुआ जंगल के पास अभियान चला कर दोनों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मादक पदार्थों के लेनदेन से अर्जित की गयी संपत्ति जब्त की जायेगी.

Also Read: चतरा में दुधमुंहे बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास, पिता व दादी गिरफ्तार

छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी गुलाम सरवर, पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा व जिला बल के कई जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि पुलिस ने 15 दिनों के अंदर मादक पदार्थाें की तस्करी के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई की है. 22 सितंबर को 515 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version