ग्रामीणों ने निर्भीक हो मतदान करने का निर्णय लिया
फोटो : लावालौंग 1 में बैठक में शामिल पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण़ लावालौंग. प्रखंड में शत प्रतिशत मतदान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बैठक की़ ग्रामीणों ने निर्भीक होकर मतदान करने का निर्णय लिया. ज्ञात हो कि प्रखंड के अधिकांश मतदान केंद्र अति संवेदनशील है़ं मालूम हो कि एक दशक पूर्व जहां के […]
फोटो : लावालौंग 1 में बैठक में शामिल पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण़ लावालौंग. प्रखंड में शत प्रतिशत मतदान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बैठक की़ ग्रामीणों ने निर्भीक होकर मतदान करने का निर्णय लिया. ज्ञात हो कि प्रखंड के अधिकांश मतदान केंद्र अति संवेदनशील है़ं मालूम हो कि एक दशक पूर्व जहां के लोग नक्सलियों के डर से मतदान करने से डरते थे. यहां मतदाताओं की संख्या 29400 है. मतदान केंद्र 32 है़ ग्रामीणों ने युवा व कर्मठ प्रत्याशी को वोट देने का निर्णय लिया है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करने वाले को वोट देने की बात कही. मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित है़ं नौ दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं़ बैठक में उपप्रमुख बैजनाथ प्रसाद, मुखिया अमित चौबे, संजय सिंह, महावीर गंझू, सरहुल गंझू, उगन साव, राजेंद्र पासवान, संतोष कुमार आदि थे.