महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली
जोरी. अखंड ज्योति महिला सहायता समूह के तत्वावधान में शनिवार को जोरी बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने बान सिंह मैदान से जोरी बाजार का भ्रमण किया. महिलाओं ने 25 नवंबर को मतदान करने का निर्णय लिया़ महिलाओं ने पहले मतदान, फिर जलपान करने व न […]
जोरी. अखंड ज्योति महिला सहायता समूह के तत्वावधान में शनिवार को जोरी बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने बान सिंह मैदान से जोरी बाजार का भ्रमण किया. महिलाओं ने 25 नवंबर को मतदान करने का निर्णय लिया़ महिलाओं ने पहले मतदान, फिर जलपान करने व न नशे से न वोट से हालात बदलें वोट से के नारे लगाये़