कुंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा नहीं
त्र चिकित्सक नहीं रहने के कारण मरीजों को हुई परेशानी कुंदा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदा में कई माह से दवा का घोर अभाव है़ दवा नहीं मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है़ शनिवार को इलाज कराने आयी अनिता देवी, पार्वती देवी, गुड्डू कुमार, दौलती देवी के अलावा कई अन्य मरीजों ने […]
त्र चिकित्सक नहीं रहने के कारण मरीजों को हुई परेशानी कुंदा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदा में कई माह से दवा का घोर अभाव है़ दवा नहीं मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है़ शनिवार को इलाज कराने आयी अनिता देवी, पार्वती देवी, गुड्डू कुमार, दौलती देवी के अलावा कई अन्य मरीजों ने बताया कि चिकित्सक नहीं रहने व दवा के अभाव के कारण इलाज नहीं हुआ़ जीएनएम ने इलाज कर सिर्फ खानापूर्ति कर दी. अधिक पैसे खर्च कर निजी क्लिनिक में इलाज कराना पड़ा़ प्रखंड के ग्रामीणों ने उपायुक्त से केंद्र में नियमित चिकित्सक व दवा उपलब्ध कराने की मांग की है़ इस संबंध में डॉ दिलीप उरांव ने बताया कि प्रतापपुर व कुंदा प्रभारी को अवकाश में रहने के कारण प्रतापपुर में ही रहकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है़