ग्रामीणों ने समतलीकरण का कार्य बंद कराया
फोटो : टंडवा 1 में, काम बंद कराते लोग टंडवा. एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र में जुबेरी कंस्ट्रक्शन द्वारा किये जा रहे मिट्टी समतलीकरण का कार्य ग्रामीणों ने बंद करा दिया़ रविवार सुबह ग्रामीणों को टेडी नीम के समीप कार्य शुरू किये जाने की सूचना मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने तिलेश्वर साव के नेतृत्व में कार्य स्थल […]
फोटो : टंडवा 1 में, काम बंद कराते लोग टंडवा. एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र में जुबेरी कंस्ट्रक्शन द्वारा किये जा रहे मिट्टी समतलीकरण का कार्य ग्रामीणों ने बंद करा दिया़ रविवार सुबह ग्रामीणों को टेडी नीम के समीप कार्य शुरू किये जाने की सूचना मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने तिलेश्वर साव के नेतृत्व में कार्य स्थल पर जमा हुए और मिट्टी काट रही पोकलेन मशीन को बंद करा दिया़ कामता, गाड़ीलौंग व चट्टीगाड़ीलौंग से पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि बिना पूर्ण मुआवजा भुगतान के एनटीपीसी कार्य कराना चाहता है़ ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बढ़े हुए मुआवजे का भुगतान नहीं किया जाता, कार्य बंद रहेगा़ मौके पर मनोज राणा, कृष्णा साव, महादेव गुप्ता, कुलदीप साव, अबुल कलाम, अफरोज आलम, संतोष सोनी आदि थे.